हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल बैठक में हुए कई अहम निर्णय- पढ़े पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

शब्दरेखा, शिमला

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में संपन्न हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। ये निर्णय शिक्षा, परिवहन, सामाजिक कल्याण, ऊर्जा और अवैध खनन रोकथाम से जुड़े सुधारों पर केंद्रित हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सुधार

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में प्री-नर्सरी से 12वीं कक्षा तक शिक्षा की व्यवस्था के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को स्कूल शिक्षा निदेशालय में स्तरोन्नत करने को मंजूरी दी गई। उच्च शिक्षा निदेशालय अब महाविद्यालयों के साथ-साथ उच्च शिक्षा के सभी पहलुओं का प्रबंधन करेगा। यह पुनर्गठन सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों का हिस्सा है जिसका उद्देश्य शिक्षा प्रणाली के प्रशासन और दक्षता में सुधार करना है।

मंत्रिमंडल ने बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, हिमाचल नियम 2011, में संशोधन करने का भी निर्णय लिया ताकि पांचवीं और आठवीं कक्षा के आखिर में परीक्षा आयोजित करने के प्रावधान शामिल किए जा सकें। यदि विद्यार्थी प्रमोशन के मापदंडों को पूरा करने में विफल रहते हैं, उस स्थिति में उन्हें परिणाम घोषित होने की तिथि से दो महीने की अवधि के भीतर पुनः परीक्षा के लिए अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जाएगा।

परिवहन व्यवस्था में सुधार

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में 297 टाइप-1 इलेक्ट्रिक बसों तथा 24 वातानुकूलित सुपर लग्जरी बसों की खरीद को मंजूरी दी है। इससे परिवहन सेवा को अधिक सुलभ एवं पर्यावरण अनुकूल बनाया जा सकेगा।

तकनीकी शिक्षा में राज्य पुरस्कार योजना

मंत्रिमंडल ने तकनीकी शिक्षा विभाग में शिक्षकों के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य पुरस्कार योजना शुरू करने का भी निर्णय लिया। इस योजना के तहत, छह श्रेणियों में 10 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें सर्वश्रेष्ठ शिक्षक (आईटीआई स्तर) के लिए तीन पुरस्कार, अनुसंधान उत्कृष्टता और नवाचार पुरस्कार (डिग्री स्तर) और उद्योग समन्वय पुरस्कार (बहुतकनीकी और आईटीआई) के लिए दो-दो पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक (बहुतकनीकी स्तर), सर्वश्रेष्ठ शिक्षक (फार्मेसी कॉलेज स्तर) और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक (इंजीनियरिंग कॉलेज स्तर) के लिए एक-एक पुरस्कार शामिल हैं।

ये पुरस्कार अकादमिक उत्कृष्टता, अनुसंधान एवं विकास, सामुदायिक जुड़ाव और आउटरीच, प्रायोजित अनुसंधान तथा उद्योग-अकादमिक सहयोग में नामांकितों के प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे।

परित्यक्त बच्चों को हिमाचली प्रमाण-पत्र जारी करने की अनुमति

मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश में बाल देखभाल संस्थानों में 15 वर्ष या उससे अधिक समय से रह रहे परित्यक्त बच्चों को हिमाचली प्रमाण-पत्र जारी करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से ये बच्चे नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

अवैध खनन पर निगरानी के लिए नए वाहन

बैठक में राज्य में अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निगरानी और प्रवर्तन व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए नए वाहन खरीदने को भी मंजूरी प्रदान की गई।

ऊर्जा क्षेत्र में निवेश

मंत्रिमंडल ने शोंगटोंग-करछम जलविद्युत परियोजना जल विद्युत परियोजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए 1000 करोड़ रुपये के सावधि ऋण के दृष्टिगत एचपीपीसीएल को सरकारी गारंटी प्रदान करने की भी मंजूरी दी।

यह सभी महत्वपूर्ण निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए।इन सुधारों से राज्य की प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Waqf Bill-वक्फ बिल पर घमासान, आज लोकसभा में होगी चर्चा, वक्फ बिल को लोकसभा में आज ही पेश करने की तैयारी, पढ़े पूरी खबर

Wed Apr 2 , 2025
लोकसभा में आज वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश होगा शब्द-रेखा वक्फ बिल लोकसभा में दोपहर 12 बजे होगा पेश, आज ही पास करवाने की तैयार वक्फ संशोधन बिल को लेकर तस्वीर साफ हो गई है यह बिल बुधवार दोपहर 12 बजे लोकसभा में आएगा। इस पर आठ घंटे तक चर्चा […]

You May Like

Breaking News