हिमाचल में चिट्टे के ओवर डोज से युवक की मौत- पढ़े पूरी खबर

शब्द-रेखा

हिमाचल प्रदेश में एक और युवक की मौत ड्रग ओवरडोज के कारण हुई है। 31 वर्षीय योगेश, जो घर से मनाली जाने के लिए निकला था, की लाश पंडोह में संदिग्ध हालात में पाई गई। बीते साढ़े तीन महीने में इस तरह की करीब 15 मौतों की रिपोर्ट आ चुकी है।

मंडी जिले के द्रंग क्षेत्र के बड़ा गांव का रहने वाला योगेश घर से निकलते समय यह कहकर गया था कि वह मनाली जा रहा है, लेकिन उसकी लाश पंडोह के पास एक संपर्क मार्ग पर मिली। प्रारंभिक जांच दर्शाती है कि उसकी मौत ड्रग ओवरडोज से हुई है।

पुलिस ने जानकारी दी है कि योगेश चिट्टे का आदी था और उसके खिलाफ पहले से एक मामला भी दर्ज था। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। सोमवार की देर शाम को पंडोह के समीप उसके शव को खोजने का कार्य शुरू हुआ।

जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम करीब सवा 7 बजे पंडोह के शिवाबदार कैंची मोड़ की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा था। हटौण पंचायत के उपप्रधान नोख सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। छानबीन में यह भी सामने आया है कि उसे पंडोह में उसके किसी दोस्त ने ही छोड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पहलगाम आतंकी हमला: PM की अध्यक्षता में 2.30 घंटे चली CCS की बैठक, हमले के बाद मोदी सरकार का पाकिस्तान को करारा जवाब, लिए पांच बड़े फैसले-

Wed Apr 23 , 2025
शब्द-रेखा, पहलगाम आतंकी हमला- पीएम मोदी की अध्यक्षता में CCS की 2.30 घंटे चली बैठक पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का पाकिस्तान को करारा जवाब- पांच बड़े फैसले लिए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया […]

You May Like

Breaking News