
शब्द- रेखा
हिमाचल प्रदेश-
हिमाचल में बीते कल ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और ऊपरी व निचले इलाकों में बारिश, अंधड़ के साथ ओलावृष्टि से बागवानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। शिमला, कुल्लू , सिरमौर और मंडी जिले में पिछले दिन ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की फसलों जैसे – ऊपरी इलाकों में सेब के फूलों व मैदानी इलाकों में गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों चौपाल, ठियोग, जुब्बल, रोहड़ू, रामपुर के कई इलाकों में बारिश, अंधड़ व ओलावृष्टि से सेब की फसल व अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा हैं।
मंडी जिले के सराज, गोहर, नाचन व द्रंग के ऊपरी इलाकों में भी ओलावृष्टि से सेब के फूलों को नुकसान पहुंचा। सराज में ओलावृष्टि से सेब, मटर के साथ नकदी फसलों को नुकसान हुआ।
मैदानी इलाके में तैयार हो रही गेहूं की फसल भी प्रभावित हुई।
कुल्लू जिला के कई स्थानों पर सेब व प्लम की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में भी ओलावृष्टि हुई है।
मौसम विभाग ने आज 11 अप्रैल को फिर से हिमाचल के इन जिलों में शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही बारिश की संभावना भी जताई है।