हिमाचल प्रदेश- पांगी के किलाड़ हेलीपैड पर होगा राज्य स्तरीय “हिमाचल दिवस” समारोह, पांगी में तिरंगा फहराएंगे सीएम सुक्खू- जाने पूरी खबर

शब्द-रेखा

शिमला

15 अप्रैल को होने वाले हिमाचल दिवस के लिए राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रमों की घोषणा हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ हेलिपैड पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम मनाएंगे। उनके साथ विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जिला स्तरीय कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मंडी जिला में और स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल कांगड़ा जिला के धर्मशाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कृषि मंत्री चंद्र कुमार ऊना जिला में, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान सोलन जिला में, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी लाहौल स्पीति के केलांग में, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर सिरमौर जिला के नाहन में, ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह शिमला में, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह कुल्लू में और टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी रिकांगपिओ में कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे।

इस बार कैबिनेट मंत्रियों के अलावा टूरिज्म डिवेलपमेंट बोर्ड के वाइस चेयरमैन रघुवीर सिंह बाली को हमीरपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि डिप्टी स्पीकर विनय कुमार बिलासपुर में होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार शिमला में अनिरुद्ध सिंह के साथ स्टेट फाइनांस कमीशन के अध्यक्ष नंदलाल और नरेश चौहान उपलब्ध रहेंगे, जबकि कांगड़ा में मंत्री कर्नल शांडिल के साथ प्लानिंग बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन भवानी सिंह पठानिया और मुख्यमंत्री के प्रिंसीपल एडवाइजर गोकुल पटेल साथ होंगे।

15 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षौल्लास के साथ हिमाचल दिवस मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल में किसानों पर आफत बनी ओलावृष्टि, सेब और गेहूं, मटर की फसल को नुकसान- पढ़े पूरी खबर

Fri Apr 11 , 2025
शब्द- रेखा हिमाचल प्रदेश- हिमाचल में बीते कल ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और ऊपरी व निचले इलाकों में बारिश, अंधड़ के साथ ओलावृष्टि से बागवानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। शिमला, कुल्लू , सिरमौर और मंडी जिले में पिछले दिन ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की फसलों जैसे – ऊपरी […]

You May Like

Breaking News