हिमाचल में किसानों पर आफत बनी ओलावृष्टि, सेब और गेहूं, मटर की फसल को नुकसान- पढ़े पूरी खबर

शब्द- रेखा

हिमाचल प्रदेश-

हिमाचल में बीते कल ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और ऊपरी व निचले इलाकों में बारिश, अंधड़ के साथ ओलावृष्टि से बागवानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। शिमला, कुल्लू , सिरमौर और मंडी जिले में पिछले दिन ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की फसलों जैसे – ऊपरी इलाकों में सेब के फूलों व मैदानी इलाकों में गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों चौपाल, ठियोग, जुब्बल, रोहड़ू, रामपुर के कई इलाकों में बारिश, अंधड़ व ओलावृष्टि से सेब की फसल व अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा हैं।

मंडी जिले के सराज, गोहर, नाचन व द्रंग के ऊपरी इलाकों में भी ओलावृष्टि से सेब के फूलों को नुकसान पहुंचा। सराज में ओलावृष्टि से सेब, मटर के साथ नकदी फसलों को नुकसान हुआ।

मैदानी इलाके में तैयार हो रही गेहूं की फसल भी प्रभावित हुई।

कुल्लू जिला के कई स्थानों पर सेब व प्लम की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में भी ओलावृष्टि हुई है।

मौसम विभाग ने आज 11 अप्रैल को फिर से हिमाचल के इन जिलों में शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही बारिश की संभावना भी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किन्नौर में HRTC की चलती बस पर गिरे पत्थर, चालक की सूझबूझ से बाल-बाल बचे यात्रि- पढ़े पूरी खबर

Tue Apr 22 , 2025
शब्द-रेखा जिला किन्नौर में मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब पहाड़ी से गिरते पत्थरों की चपेट में एक एचआरटीसी बस आ गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्रियों, चालक और परिचालक पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को भी कोई चोट नहीं आई […]

Breaking News