अब तक 21 चिट्टा तस्कर सलाखों के पीछे, डीएसपी नरेश शर्मा एक्शन मोड में,
शब्द रेखा, रामपुर बुशहर।
चिट्टा तस्करी की गहरी जड़ों को उखाड़ने में रामपुर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है। रामपुर पुलिस ने सोनू गैंग से जुड़े 10 और चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में कुल 21 चिट्टा तस्कर सलाखों के पीछे हैं। वहीं पुलिस ने पहले ही यह कह दिया है कि सोनू गैंग में करीब 70 से 80 लोग उनकी रडार पर है। ऐसे में पुलिस के एक्शन के साथ-साथ चिट्टा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
इसी कड़ी में 25 मार्च को फिर रामपुर पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए 10 अन्य चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमे,

1. रितिक जिष्टू पुत्र देवी सिंह निवासी गांव व डा0 खड़ाहन तहसील ननखरी जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 24 वर्ष
2. पुष्पेंद्र पुत्र नीलम चंद निवासी गांव धनाह डाकघर नीदर तहसील निरमंड जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश आयु 31 वर्ष
3. दिगम्बर सिंह पुत्र लाल चंद गांव भैरा डा0 नौला तहसील कुमारसैन जिला शिमला हिमाचल प्रदेश आयु 32 वर्ष
4. पवन छेत्री पुत्र दिल बहादुर निवासी गांव व डा0 दत्तनगर तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश आयु 30 वर्ष
5. विपुल पुत्र देव राज निवासी गांव दलान डा0 वीरगढ़ तहसील कुमारसैन जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष
6. शशी कुमार पुत्र गोपाल चंद निवासी गांव धडूंजा डा0 खमाडी तहसील ननखरी जिला शिमला हिमाचल प्रदेश 31 वर्ष
7. हनी लाल पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव सेरी मझली डाकघर तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश आयु 32 वर्ष
8. धीरज शर्मा पुत्र अजय शर्मा निवासी गसो डा0 झाकड़ी तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 29 वर्ष
9. रमन कायथ पुत्र रामेश्वर कायथ निवासी गांव व डा0 नरैण तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश।
10. धर्म सिंह काकू सोनी पुत्र केवल राम निवासी गांव व डा0 निरमंड जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश उम्र 35 वर्ष शामिल है।
अभी तक इस अभियोग में कुल 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । इसके अतिरिक्त उप मण्डल पुलिस अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले से जुड़े अन्य आरोपीयों बारे भी जांच जारी है तथा नशे के खिलाफ रामपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई लगातार जारी है। जो भी व्यक्ति नशे की खरीद फरोख्त में संलिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ करवाई की जाएगी जायेगी।