शिमला में जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर दिल्ली से शिमला विमान की “इमरजेंसी लैंडिंग”, बड़ा हादसा टला, डिप्टी CM व DGP भी थे सवार

एप्पल न्यूज, शिमला

शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से शिमला आ रही एलायंस एयर की एटीआर फ्लाइट लैंडिंग के दौरान असंतुलित हो गई और रनवे पर अपेक्षा से आगे उतर गई, जिससे अंतिम छोर पर पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े।

इस विमान में हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अतुल वर्मा समेत कई यात्री सवार थे। अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पायलट और क्रू मेंबर्स की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित रोक लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

घटना के बाद एलायंस एयर ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए धर्मशाला जाने वाली अगली फ्लाइट को रद्द कर दिया और अन्य उड़ानों पर भी अस्थायी रोक लगा दी है।

शिमला एयरपोर्ट की सीमित रनवे लंबाई के कारण लैंडिंग हमेशा से चुनौतीपूर्ण रही है। वर्तमान में रनवे की लंबाई 1,200 मीटर है, जिसे 1,500 मीटर तक बढ़ाने का प्रस्ताव है, ताकि बड़े विमानों की लैंडिंग संभव हो सके।

इस घटना की जांच के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंच गई है। विमान में आई तकनीकी खामी और रनवे की स्थिति की विस्तृत जांच की जा रही है।

घटना के बाद एलायंस एयर ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए धर्मशाला जाने वाली अगली फ्लाइट को रद्द कर दिया और अन्य उड़ानों पर भी अस्थायी रोक लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिमला में कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षण एवं PET का संशोधित शेड्यूल जारी, एक अप्रैल से..

Tue Mar 25 , 2025
शब्दरेखा, शिमला पुलिस अधीक्षक शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी जिला शिमला में कांस्टेबल (पुरुष एवं महिला) भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (PST) एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया गया है। यह परीक्षण 01 अप्रैल 2025 से 11 q 2025 तक पुलिस ग्राउंड भराड़ी में आयोजित […]

Breaking News